July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

नाक में लगेगा यह एयर फिल्टर, प्रदूषण के 90% कण शरीर में जाने से रोकेगा

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बढ़ता प्रदूषण लोगों को बीमार बना रहा है। प्रदूषण से जूझते ऐसे ही शहरों के लोगों के लिए अमेरिका के इंजीनियरों ने नाक में फिट होने वाला खास तरह का एयर फिल्टर बनाया है। दावा है कि यह सांस के साथ जाने वाले 90% प्रदूषण के कण, एलर्जेंस (एलर्जी पैदा करने वाले कण) और बैक्टीरिया को रोकने में सक्षम है।
कीमत 925 रुपए : इसे ऑक्सीजन नोज फिल्टर नाम दिया गया है। 10 फिल्टर वाले पैकेट की कीमत 925 रुपए है। इसे नाक के अंदर आसानी से लगाया जा सकता है। बाहर से देखने पर पता नहीं चलता कि फिल्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कारण इसे अदृश्य एयर फिल्टर भी कहा जा रहा है। यह चार अलग-अलग आकार में उपलब्ध है।

कई तरह की बीमारियों से बचाएगा : ऑक्सीजन नोज फिल्टर सिर्फ प्रदूषण, एलर्जेंस और बैक्टीरिया से ही नहीं बचाता बल्कि हवा से फैलने वाली संक्रमित बीमारियों का खतरा भी कम करता है। एक फिल्टर को 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें लगे इलेक्ट्रोस्टेटिक फिल्टर हवा में मौजूद बारीक कणों को रोकने में मदद करते हैं। शिकागो यूनिवर्सिटी के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के मुताबिक वायु प्रदूषण लोगों की जिंदगी 1.8 साल तक कम करता है। दुनिया में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने चिंता जताई थी। करीब एक दशक पहले एयर पॉल्युशन को कम करने के लिए डब्ल्यूएचओ ने गाइडलाइन जारी की थी जिसे अमेरिका ने सख्ती से लागू किया था। नतीजा आज यहां प्रदूषण का स्तर काफी कम है।

Related Posts