टीवी का रिमोट चुराने पर 22 साल जेल की सजा
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
एक टीवी रिमोट चुराने के आरोप में शख्स को 22 साल जेल की सजा सुनाई गई। जी हां 22 साल की जेल सिर्फ एक टीवी रिमोट को चुराने पर मिली। कोर्ट ने एरिक ब्रेमवेल को 22 साल जेल की सजा सुनाई। एरिक को एक अपार्टमेंट परिसर से यूनिवर्सल टीवी रिमोट चोरी का आरोपी पाया गया। वो इतना शातिर अपराधी था कि चोरी करने के बाद सबूत मिटाकर वहां से फरार हो जाता। पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद उस तक नहीं पहुंच पा रही थी। लेकिन जब इस बार वो अपार्टमेंट में चोरी करने पहुंचा तो चोरी के दौरान फ्लैट में एरिक के हाथ का दस्ताना गिर गया। पुलिस ने उसे जब्त कर डीएनए टेस्ट कराया। जिसके बाद रिपोर्ट में साफ हो गया कि चोरी एरिक ने ही की। पुलिस ने योजना बनाकर उसे गिरफ्तार किया और कोर्ट के सामने पेश किया। चोरी के आरोप में कोर्ट उसे 30 साल तक की सजा सुना सकती थी, लेकिन उसे 22 साल की सजा सुनाई गई।