इन दो उँगलियों की समानता देता है पैसा और स्त्री सुख
– पैर का अंगूठा और उसके पास वाली उंगली, दोनों आपस में मिलते हों तो ऐसे लोगों को किस्मत का साथ कम ही मिल पाता है। ऐसे लोगों का अंगूठा छोटा और पास वाली उंगली बड़ी हो तो पहले लड़के या लड़की का सुख कम मिलता है। ऐसे लोगों का बहुत सारा पैसा संतान पर खर्चा हो जाता है।
– पैर का अंगूठा और उसके पास वाली अंगुली बराबर हो तो ऐसा व्यक्ति सुख-समृद्धि और पैसे वाला होता है। ऐसे लोगों को स्त्री सुख मिलता है। ऐसे लोग संतान और परिवार की ओर से भी सुखी रहते हैं।
– पैर का अंगूठा बड़ा और उसके पास वाली उंगली छोटी हो तो ऐसे लोगों को दूसरों का गुलाम कहा जा सकता है। ऐसे लोग दूसरों की बातें मानने वाले होते हैं।
– अंगूठे के पास वाली उंगली अगर पैर की बीच वाली उंगली से छोटी हो तो ऐसे लोगों की पत्नी गरीब परिवार से होती है और ऐसे लोगों को उससे सुख कम मिल पाता है।
– अंगूठे के पास वाली उंगली अगर बड़ी हो तो ऐसे इंसान को स्त्री सुख ज्यादा मिलता है। ऐसे लोगों की पत्नी बचत करने वाली और पैसा कमाने वाली भी होती है।
– छोटी उंगली के पास वाली उंगली अगर पैर की बीच वाली उंगली से ज्यादा छोटी हो तो ऐसे लोगों को स्त्री सुख कम ही मिल पाता है।
– पैर की छाेटी उंगली अपने पास वाली अंगुली से बड़ी हो तो ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोगों को जीवन में कई मामलों में किस्मत का साथ मिलता है।
– पैर की आखिरी दोनों उंगलियां अगर बराबर हो तो ऐसे लोगों को संतान सुख अच्छा मिलता है। लेकिन ऐसे लोगाें की उम्र भी कम होती है।