January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

‘टोमटाटो’ से आलू, टमाटर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
क ऐसा पौधा जिसमें आलू और टमाटर दोनों साथ में उगते हैं। ‘टोमटाटो’ नाम के इस पौधे में जुलाई से अक्टूबर तक टमाटर और आलू साथ उगते हैं और इसके प्रति पॉट की कीमत ५ पाउंड (४८१.३२ रुपए) है। इस अद्भूत पौधे को पहली बार ब्रिटेन में लॉन्च किया जा रहा है। ‘केचअप और चिप्स ट्री’ से पेश यह विचित्र टोमटाटो उन परिवारों के लिए है जिनके पास सीमित गार्डन स्पेस है और जो फ्लैट्स में रहते हैं। इस निराले हाइब्रिड ने परपेâक्ट होने में छह साल लिए। यह टू इन वन पौधा एक मीटर ऊंचा बढ़ सकता है जिसमें टमाटर ऊपर और आलू मिट्टी के अंदर उगते हैं। इप्सविच की हार्टिकल्चरल फर्म थॉम्पसन और मॉर्गन द्वारा विकसित यह पौधे सुपरमार्किट मोरिसन्स के लिए नीदलैंड में उग रहे हैं। इस सुपरमार्वेâट चेन ने जोर दिया है कि यह विचित्र पौधा आनुवंशिक रूप से संशोधित नहीं किया गया है और ग्रािंफ्टग के सालों के काम से यह संभव किया गया है। मोरिसन्स गार्डिंनग एक्सपर्ट ग्लेन बूफर ने कहा ‘हमारे अधिकांश ग्राहक हरियाली पसंद करते हैं। लेकिन हमने हाल के वर्षों में देखा है कि गार्डिंनग के लिए ग्राहकों में कम जगहों की वजह से हताशा है। नया पौधा हमारे सिकुड़ते उद्यानों के लिए हल है और यह सभी को पॉट से प्लेट तक में पौधा उगाने के लिए सक्षम बनाएगा। ‘केचअप एंड चिप्स’ के बाद ‘एग एंड चिप्स’ प्लांट के लॉन्च करने की योजना है।

Related Posts