प्यार भी है पैसों का मोहताज…
पहले अध्ययन में पाया गया कि जिन पुरुषों ने अपने अमीर होने की कल्पना की थी, वे अपने को गरीब होने की कल्पना करने वालों के मुकाबले अपने साथी के शारीरिक आकर्षण से कम संतुष्ट थे और अल्पकालिक संबंधों के प्रति उत्सुक थे। हालांकि जिन महिलाओं ने अपने आप को अमीर सोचा, उन्हें अपने पुरुष साथी के शारीरिक दिखावट को लेकर अधिक रुचि नहीं थी। वहीं, दूसरे अध्ययन में सभी अमीर प्रतिभागियों ने पाया कि उनके लिए वित्तीय रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों के मुकाबले विपरित लिंग के आकर्षक सदस्य के साथ बातचीत करना ज्यादा आसान है। हालांकि महिला और पुरुष चाहे अमीर हो या गरीब हमेशा आकर्षक साथी के चयन को ही उत्सुक होते हैं। चान विस्तार से बताते हैैं, अमीर पुरुष अपनी साथी के शारीरिक आकर्षण को अधिक महत्व देते हैं और कम पैसे वाले पुरुषों की तुलना में वे अल्पकालिक संंबंधों के प्रति अधिक उत्सुक होते हैं।