July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

प्यार भी है पैसों का मोहताज… 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
रोमांस का धन से गहरा संबंध है। हमारी रोमांटिक पसंद न सिर्पâ भावनाओं के आधार पर निर्धारित होती है, बल्कि यह इस पर भी निर्भर करता है कि दूसरों की तुलना में हम कितना अमीर महसूस करते हैं। एक अध्ययन के मुताबिक जो लोग ‘सशर्त समागम रणनीति’ में संलग्न होते हैं, वे रोमांटिक विकल्प के अलावा धन के आधार पर चयन करते हैं। हांगकांग विश्वविद्यालय के प्रोपेâसर डारियस चान का कहना है, हम रोमांटिक संबंधों के विकास के धन के मनोवैज्ञानिक महत्व को समझना चाहते थे, क्योंकि इस विषय पर काफी कम जानकारी उपलब्ध है। इस तरीके से लोग अपने संबंधों जिसमें वे हैं उसके बेहतर परिप्रेक्ष्य को समझ सकते हैं। इस शोध के तहत कॉलेज जाने वाले छात्रों के दो समूह पर प्रयोग किया गया जो पहले से ही दीर्घकालिक संबंधों में शामिल थे। उन जोड़ों को कहा गया कि अपने संसर्ग के व्यवहार की जांच के लिए अपने आप को अमीर या गरीब होने की कल्पना करें।

पहले अध्ययन में पाया गया कि जिन पुरुषों ने अपने अमीर होने की कल्पना की थी, वे अपने को गरीब होने की कल्पना करने वालों के मुकाबले अपने साथी के शारीरिक आकर्षण से कम संतुष्ट थे और अल्पकालिक संबंधों के प्रति उत्सुक थे। हालांकि जिन महिलाओं ने अपने आप को अमीर सोचा, उन्हें अपने पुरुष साथी के शारीरिक दिखावट को लेकर अधिक रुचि नहीं थी। वहीं, दूसरे अध्ययन में सभी अमीर प्रतिभागियों ने पाया कि उनके लिए वित्तीय रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों के मुकाबले विपरित लिंग के आकर्षक सदस्य के साथ बातचीत करना ज्यादा आसान है। हालांकि महिला और पुरुष चाहे अमीर हो या गरीब हमेशा आकर्षक साथी के चयन को ही उत्सुक होते हैं। चान विस्तार से बताते हैैं, अमीर पुरुष अपनी साथी के शारीरिक  आकर्षण को अधिक महत्व देते हैं और कम पैसे वाले पुरुषों की तुलना में वे अल्पकालिक संंबंधों के प्रति अधिक उत्सुक होते हैं।

Related Posts