नौकरी या बिजनेस में तरक्की सबकुछ दिला सकती है रेखा
1 – हाथ में गुरु की अंगुली/तर्जनी पर अगर एक या एक से ज्यादा रेखाएं हो तो व्यक्ति को उच्च पद प्राप्ति के योग होते है।
2 – कोई रेखा जीवन रेखा से चन्द्र पर्वत की और जाए तो व्यक्ति को उच्च पद प्राप्ति होती है |
3 – गुरु पर्वत पर नक्षत्र या तारे का या त्रिभुज हो तो भी व्यक्ति को उच्च पद प्राप्ति होती है |
4 – हाथ में बड़ी सूर्य रेखा समाज में व्यक्ति को बड़ा पद दिलवाती है।
5 – गुरु पर्वत पर त्रिभुज हो और सूर्य रेखा स्पष्ट हो और भाग्यरेखा की लंबाई ज्यादा हो तो ऐसे लोग कम उम्र में ही तरक्की करने लगते हैं।