पहली बार : एकसाथ 7 बच्चों का जन्म वह भी नार्मल डेलिवेरी में
स्थानीय स्वास्थ्य प्रवक्ता ने बताया कि यह इस देश में पहला ऐसा मामला है, जब नॉर्मल डिलीवरी से 6 लड़कियां और 1 लड़के का जन्म हुआ है। महिला के पति और सात बच्चों के पिता बने यूसुफ फदल कहते हैं कि अब उनके ऊपर कुल 10 लोगों की जिम्मेदारियां आ गई हैं। अब हम और बच्चे नहीं चाहते।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी महिला ने एक साथ 7 बच्चों को जन्म दिया हो। इससे पहले 1997 में भी अमेरिका के लोआ में एक मामला सामने आ चुका है जहां, महिला ने सिजेरियन के बाद 7 बच्चों को जन्म दिया था।