अनोखा कदम : बदल दिया मदर/फादर का मतलब ही
कोलकाता टाइम्स :
स्कूलों में अपने बच्चों को भर्ती करते समय सेम सेक्स पैरंट्स के साथ किसी तरह के भेद-भाव ना हो इसके लिए फ़्रांस ने अनोखा कदम उठाया। अब इस देश के किसी भी स्कूल में भर्ती भरम में बच्चे के मदर/फादर नहीं बल्कि लिखना होगा अभिभावक 1 और अभिभावक 2।
इस संबंध का नियम फ्रांस की राष्ट्रीय संसद ने पारित कर दिया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉ की पार्टी ला रिपब्लिक एन मार्च पार्टी ने भी पूरे बहुमत के साथ इस फैसले का स्वागत किया। इस संशोधन को फ्रेंच असेंबली में रखने वाली एमपी वैलेरी पेटिट ने कहा, इस संशोधन का उद्देश्य यही है कि एक ऐसा कानून हो जिसके जरिए बच्चे के परिवार की विविधता को स्कूलों में जमा किए जाने वाले प्रशासनिक फॉर्म्स में भी स्वीकार किया जाए।
हालांकि फ्रांस के कुछ एमपी ऐसे भी हैं जो इस फैसले से खुश नहीं हैं। साल 2013 में फ्रांस में सेम-सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता प्राप्त हो गई थी।