मौताणा की आश में सवा साल से स्कूल में लटका है शव
कोलकाता टाइम्स :
राजस्थान में उदयपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र में गुजरात सीमा में आ रहे आंजणी गांव के स्कूल भवन में सवा साल से एक शव लटका है। यह शव मौताणा या यानी मौत के बदले मांगे जाने वाले मुआवजे के विवाद के कारण लटका हुआ है।
मृृतक के परिजन का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है और इसीलिए मौताणा मिलना चाहिए। आंजणी गांव का एक व्यक्ति पास के गांव बूझा में अपनी बहन से मिलने गया था और लौटा नहीं। एक माह बाद उसका शव मिला। परिजन शव को एक पोटली में बांधकर ले आए और स्कूल भवन में लटका दिया। दूसरे गांव के लोगों का कहना है कि इसकी हत्या में उनकी कोई भूमिका नहीं है। बूझा गांव राजस्थान में पड़ता है। ऐसे में यह मामला दो राज्यों की पुलिस का हो गया है और इसी के चलते निपटारा नहीं हो पा रहा है। मौताणा के लिए बार-बार दबाव बनाए जाने पर बूझा गांव के लोगों ने हाल में जब उदयपुर की कोटड़ा तहसील की कोर्ट में इस्तगासा पेश किया तो यह मामला सामने आया। अब कोर्ट के निर्देश पर पुलिस इस मामले को निपटाने का प्रयास कर रही है।