पाकिस्तान को ले डूबा F-16 का इस्तेमाल, कार्रवाई के साथ अमेरिका तोड़ सकता है रिस्ता
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान को F-16 का इस्तेमाल काफी महंगा पड़ता दिख। इस मामले में अमेरिका ने कहा है कि वह 27 फरवरी को भारत के खिलाफ हमले के लिए प्रयोग में लाये गये ‘F-16’ विमान मसले को गंभीरता से लिया है और वह इसके इस्तेमाल को लकर पुख्ता सबूत जुटा रहा है। इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और सामरिक संबंधों में संकट और गहरा सकता है।
अमेरिका इस विमान को लेकर हुए समझौते के उल्लंघन पर बेहद गंभीर है और पाकिस्तान एफ-16 के मसले में ‘स्वयं के जाल’ में फंसता जा रहा है। वह लगातार इस बात से इंकार करता रहा है कि उसने भारत के खिलाफ इस विमान का इस्तेमाल किया है।
पश्चिम देशों की एक महत्पूर्ण समाचार एजेंसी को अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा,“ हमने रक्षा समझौते के उल्लंघन को गंभीरता से लिया है और हम पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ इसके उपयोग को लेकर पुख्ता सबूत जुटा रहे हैं।”