June 17, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

स्पेस स्टेशन पहुंचे इस रॉकेट से अब सपना नहीं रहा अंतरिक्ष का सैर

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

स्पेस एक्स कंपनी ने फ़्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से इंसानों को अंतरिक्ष में ले जाने के इरादे से बनाया गया एक रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस रॉकेट में फिलहाल किसी इंसान को नहीं भेजा गया है, लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो अमरीकी स्पेस एजेंसी इसे मंज़ूरी दे सकती है जिसके बाद अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने का रास्ता साफ़ हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले इस इस कैप्सूल के माध्यम से ही अंतरिक्ष की सैर करने का सपना साकार होगा।

इसका नाम ड्रैगन दिया गया है और यह बहुत ही सफाई से रविवार की सुबह आईएसएस पहुंच गया। अगर यह छह दिनों का डेमो सफल हो जाता है तो कॉमर्शियल आधार पर लोग अंतरिक्ष जा सकेंगे।

बताया जा रहा है कि स्पेस एक्स नासा के वाणिज्यिक क्रू प्रोग्राम के तहत इस साल गर्मी में 2 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जा सकता है। वैसे इसमें सेंसर लगाए गए हैं, जो ये बताएंगे कि इसमें सवार इंसान को किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।

Related Posts