अनोखा अस्पताल, 100 सैलून से कर रहा है डॉल्स का इलाज
कोलकाता टाइम्स :
क्या आप भी मानते हैं कि हॉस्पिटल केवल इंसानों और जानवरों के लिए ही होता है तो आपका ऐसा सोचना पूरी तरह गलत है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक हॉस्पिटल ऐसा भी है जहां केवल डॉल्स का इलाज किया जाता है। यहां पुरानी डॉल्स को रिपेयर करके नया बनाया जाता है। यहां पिछले 3 सालों में 30 लाख से ज्यादा डॉल्स का इलाज किया जा चुका है।
इस अस्पताल की शुरूआत 1913 में हारोल्ड चैपमैन ने की थी। गौरतलब है कि हारोल्ड ने सिडनी में एक जनरल स्टोर के रूप में इस अस्पताल की शुरूआत की थी। उनके भाई का शिपिंग का कारोबार था और इसी के तहत जापान से डॉल्स इम्पोर्ट की जाती थी। लाने ले जाने के दौरान डॉल्स के पार्ट टूट-फूट जाते थे, जिसे हारोल्ड ठीक किया करते थे। धीरे-धीरे उन्होंने जनरल स्टोर को एक डॉल अस्पताल का…स्वरूप दे दिया। फिलहाल इस डॉल अस्पताल का संचालन हारोल्ड के पोते जियोफ कर रहे हैं।
यहां डॉल को ठीक करने के लिए हॉस्पिटल की तरह ही अलग-अलग वार्ड बने हुए हैं। कहीं डॉल का सिर रिपेयर होता है तो कहीं पर पैर।
काम को विस्तार देने के लिए अब यहां पर टेडी बियर, सॉफ्ट टॉयज, अम्ब्रेला, हैंड बैग….आदि की रिपयेरिंग भी की जाती है। लेकिन यहां की स्पेशिलिटी डॉल्स रिपेयरिंग ही है।