बॉस को पसंद नही आया टैटू तो…
कोलकाता टाइम्स :
कभी-कभी हमें हमारी आदतों या शौक की वजह से भी मात मिल जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ 27 साल की क्लयेर शेफर्ड के साथ।
इस लड़की को उसके ड्रीम जॉब से इसलिए बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उसके हाथ पर बना टैटू उसके बॉस को पसंद नही आया। शेफर्ड ने एक कंपनी में रिटेल मचेंडाइजर की पोस्ट के लिए अप्लाई किया था। शेफर्ड ने इसके लिए टेलीफोनिक इंटरव्यू भी पास किया था।
शेफर्ड ने अपनी इस आपबीती को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्ट के वायरल होने पर कंपनी को अपना फैसला बदलना पड़ा और उसे दोबारा जॉब ऑफर की। शेफर्ड ने हालांकि दोबारा जॉइन करने से इनकार कर दिया।
शेफर्ड ने बताया कि अगर मेरी पोस्ट वायरल नहीं हुई होती तो वह मुझे दोबारा जॉब ऑफर नहीं करते। हम सभी इंडिविजुअल्स हैं और किसी की स्किन उनकी नौकरी को अफेक्ट नहीं कर सकती है। लड़की ने आगे कहा, मुझे खुशी है कि उन्होंने अपनी गलती को देखा और उसे सही किया।