माँ बनना चाहती हैं? यह मोबाइल एप है ना…
कोलकाता टाइम्स :
आजकल तो स्थिति यह है कि रसोई से लेकर ऑफिस तक हर काम के लिए तरह तरह के एप हैं। कुछ भी चाहिए, सामान या मदद, बस ढूंढ लीजिये उसका एप। झंझट ख़त्म। स्वास्थ्य सम्बन्धी एप पूछिए मत। ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या कभी प्रेगनेंसी एप के बारे में भी सुना है। जी हां, एक मोबाइल एप ऐसा भी है जो महिलाओं को प्रेगनेंट कर सकता है या प्रेगनेंट होने में 100 प्रतिशत तक मदद कर सकता है। इस एप के बारे में सुनते ही मां बनने की चाहत रखने वाली महिलायें इसके प्रति काफी उत्सुक हैं। इस मोबाइल एप के द्वारा महिलायें आसानी से प्रेगनेंट हो सकती हैं। यह एप महिलाओं को गर्भाधान के तरीके बताता है साथ ही महिलाओं की सेक्स लाइफ, महावारी चक्र और स्वास्थ्य से संबंधित सारा रिकॉर्ड रखता है।
इसके अलावा प्रेगनेंसी से लेकर डिलीवरी तक की सारी समस्याओं का हल आप इस एप द्वारा पा सकते हैं। लेकिन एप जितना भी फॉलो करे इस मामले में डॉक्टर की सलाह और मदद जरूर ले।