January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

सिर्फ 1 मंत्र बोलकर भी की जा सकती है 12 ज्योतिर्लिंगों की पूजा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

वैसे तो भगवान शिव के अनेक मंदिर हमारे देश में है, लेकिन उन सभी में 12 ज्योतिर्लिंगों का विशेष महत्व है। सिर्फ 1 स्तुति का पाठ करने से भी 12 ज्योतिर्लिंगों की उपासना की जा सकती है। ये स्तुति और इसकी पाठ विधि इस प्रकार है। साथ ही वीडियो में देखिए 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व-

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तुति
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्‌।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम्‌ ॥1॥
परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्‌।
सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥2॥
वारणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे।
हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥3॥
एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रातः पठेन्नरः।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरेण विनश्यति ॥4॥

कैसे करें पाठ 

1. मंगलवार को स्नान आदि करने के बाद किसी मंदिर में या घर पर ही शिवजी की पूजा करें।

2. शिवजी को धतूरा, बिल्व पत्र आदि चढ़ाएं और शुद्ध घी का दीपक जलाएं।

3. इसके बाद कुश के आसन पर बैठकर मन ही मन द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तुति का पाठ करें।

4. कम से कम 108 बार इस स्तुति का पाठ करें।

Related Posts