November 23, 2024     Select Language
KT Popular Sponsored Content Hindi धर्म

इन खास वजहों से फट सकता है आपका स्मार्टफोन  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
स्मार्टफोन  के फटने की खबरें आजकल आम हो गई हैं, लेकिन यह बेहद खतरनाक है और फोन की बैटरी फटने से आपको बुरी तरह नुकसान पहुंच सकता है। इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए आपको पता होने चाहिए इसके यह 5 कारण-
1 बैटरी का अधिक गर्म होना: फोन फटने का सबसे सामान्य कारण हो सकता है, इसकी बैटरी का अधिक गर्म होना। अगर आप फोन को घंटों तक चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं या फिर चार्जिंग पर लगाने के बावजूद फोन पर बातें करते हैं, तो इसकी बैटरी अत्यधिक गर्म होने के साथ अतिरिक्त चार्ज हो रही है। ऐसी स्थ‍िति में बैटरी पिघल भी सकती है।
2 गलत चार्जर का इस्तेमाल : अगर आप अपने स्मार्टफोन को किसी भी लोकल चार्जर या फिर अन्य चार्जर से चार्ज करते हैं, तो यह आपके फोन और बैटरी के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
3 सस्ती बैटरी का प्रयोग: अगर आप किस सस्ती बैटरी का प्रयोग कर रहे हैं, तो यह जल्दी गर्म होने एवं फूलने जैसी समस्या के कारण भी हो सकती है। इसके अलाव चार्जिंग सर्किट और इनपुर पावर में किसी भी प्रकार का फॉल्ट होता है, तब भी बैटरी अधिक गर्म होकर फट सकती है।
4 बैटरी पर अधिक दबाव : अगर आप अपने स्मार्टफोन में स्मार्ट विंडो पर काम करते हैं, तो इससे फोन की बैटरी पर दबाव अधिक पड़ता है। इस स्थिति में इस बारे में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
5 उंचाई से गिरने पर: स्मार्टफोन की बैटरी लिथियम आयन की बनी होने के कारण हल्की होती हैं, उंचाई से गिरने पर इनमें शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है। इस परिस्थिति में बैटरी व फोन के फटने की संभावना अधिक होती है…

Related Posts