वैक्यूम क्लीनर से शरीर साफ करती है ब्यूटीक्वीन
कोलकाता टाइम्स :
आम इंसान के लिए शरीर को साफ रखने के लिए प्रतिदिन नहाना जरूरी होता है। लेकिन ब्यूटी क्वीन कैली वेट्स अपने शरीर को साफ रखने के लिये साबुन और पानी ही नही बल्कि वैक्यूम क्लीनर का भी प्रयोग करती है।
जी हां, पूर्व मिस यूनाईटेड किंगडम रह चुकी कैली सप्ताह के 30 घंटे घर की सफाई में बिताती है। दरअसल कैली ऑब्सेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर से पीडि़त यह एक प्रकार का मनोरोग है जिसमें व्यक्ति एक ही काम को बार-बार करता है। कैली हर कमरे को साफ करने से पहले अपने शरीर को भी वैक्यूम क्लीनर से साफ करती है। घर को हमेशा साफ रखने के लिए वह घर में कुछ भी ऐसा नही लाती जिसे पकाना पड़े। वह बाहर का बना हुआ खाना ही खाती है और अगर वह खुद बाहर खाने जाती है तो अपने साथ एंटी बैक्टीरियल जेल, क्लीनिंग वाइप्स और टिशू के दो पैक लेकर चलती हैं।