बिन पिए ही झूमती रहती है ये महिला
कोलकाता टाइम्स :
न्यूयॉर्क में रहने वाली एक महिला के बारे में जानकर आपको भी आश्चर्य होगा, यह महिला बिना शराब पिये ही नशे में रहती है।
इस महिला को न्यूयॉर्क के हैमबर्ग में ट्रैफिक पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जबकि महिला का कहना था कि वह शराब नही पीती है, उसके शरीर में स्वत: ही अल्कोहल की मात्रा बढ़ जाती है।
दरअसल महिला ऑटो ब्रीवरी सिंड्रोम नामक बीमारी सी पीडि़त है। इस बीमारी को गट फर्मेटेशन सिंड्रोम भी कहा जाता है। जब गैस्ट्रोइंटेस्टिनल यीस्ट सामान्य भोजन से मिलने वाले कार्बोहाइड्रेट को एथेनॉल में बदलने लगता है, तब शरीर में अल्कोहल बनने लगता है। इस बीमारी के बारे में अदालत में पूरी तथ्य और प्रमाण देने के बाद महिला को रिहा कर दिया गया।