June 16, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

फिंगरप्रिंट खोल देगा आपके गहरे राज….  कैसे ? 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

किसी व्‍यक्‍ति के बाहरी एवं शारीरिक बनावट से भी उसके व्‍यवहार और स्‍वभाव के बारे में गहरे राज़ पता किए जा सकते हैं।

विज्ञान की मानें तो मुख्‍य तौर पर 3 तरह के फिंगरप्रिंट होते हैं और इनकी विभिन्‍नता से आप किसी इंसान के व्‍यक्‍तित्‍व एवं पर्सनैलिटी के बारे में जान सकते हैं। लेकिन इसकी शुरुआत करने से पहले ये जान लेते हैं कि आपका कौन-सा फिंगरप्रिंट है।

लूप्‍स फिंगरप्रिंट अगर आपकी उंगलियों में लूप्‍स हैं तो इसका मतलब है कि आप उदार हैं। इस तरह के फिंगरप्रिंट वाले लोग बहुत दयालु और शांत होते हैं। ये संतुलित व्‍यक्‍तित्‍व वाले होते हैं। आप दूसरों का आदर और सम्‍मान करने वाले होते हैं। आप आसानी से दोस्‍त बना लेते हैं और आपके कुशल व्‍यवहार के कारण ही लोग आपके प्रति आकर्षित होते हैं।
स्‍वर्ल टाइप अगर आपके स्‍वर्ल टाइप फिंगरप्रिंट हैं तो आपको गुस्‍स बहुत जल्‍दी आता है। इन लोगों को क्रोध बहुत आता है और ये बात-बात पर बिगड़ पड़ते हैं। वहीं दूसरी ओर ये आपके साफ दिल का भी संकेत देता है। आप कड़वी यादों को संजोकर रखने वालों में से नहीं हैं। आपके दिल में जो भी होता है कह देते हैं। दूसरों की पीठ पीछे बोलना आपकी आदत नहीं है।
कर्व टाइप अगर आपकी उंगलियों पर कर्व हैं तो आप थोड़े से तुनकमिजाजी हो सकते हैं। इस तरह के फिंगरप्रिंट वाले लोग आत्‍मविश्‍वासी और ऊर्जा से भरपूर होते हैं। तो अगर आपके फिंगरप्रिंट इस तरह के हैं तो आप जिद्दी हो सकते हैं और अपनी बात पर अड़े रहने वालों में से हो सकते हैं। आप जिस पर भी भरोसा करते हैं वो आपको धोखा दे देता है।
इसके अलावा अन्‍य और प्रकार के भी फिंगरप्रिंट्स होते हैं। तो चलिए उनके बारे में भी जान लेते हैं।अल्‍नर लूप अगर आपके फिंगरप्रिंट्स पर अल्‍नर लूप्‍स हैं तो आपके व्‍यवहार में विभिन्‍नता पाई जाती है। इसमें छोटी अंगुली त्रिकोण बिंदु के साथ पानी की तरह बहती हुई दिखती है। अगर आपका फिंगरप्रिंट ऐसा है तो आप उन लोगों में से एक हैं जो बहुत कुशल और अपने ही शेड्यूल से चलने वाले होते हैं। इसके अलावा आप अपने आसपास की खबर रखने मे निपुण होते हैं। आप आज में जीना पंसद करते हैं और यही आपको एकदम खास और हटकर बनाता है

रेडिएल लूप अगर आपका रेडिएल लूप है तो आप बहुत आत्‍मनिर्भर रहने वाले इंसान हैं। इसमें रेखाओं का प्रवाह अंगूठे ही तरफ होता है। आप अपनी सोच के मुताबिक चलते हैं और विपरीत चीज़ों से जुड़े सवाल करने में बिलकुल भी हिचकिचाते नहीं हैं।

Related Posts