अब आंखों में भी पहने गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी
कोलकाता टाइम्स :
कहते हैं महिलाओं को गहनों की इतना शौख की उनका बस चले तो पूरा बदन इनसे ढक ले। खासकर गोल्ड, डाइमंड का। सोने के प्रति भारतीयों का क्रेज इतना है कि कई लोग ज्वैलरी के अलावा सोने की दांत तक लगवाने से नहीं हिचकते हैं। इन लोगों के कपड़ों पर भी सोने का काम किया होता है। इन लोगों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि ये अब अपनी आंखों में भी सोने के रंग में रंग सकते हैं।
मुंबई के एक ऑप्टोमेट्रिस्ट ने गोल्ड प्लेटेड कॉन्टेक्ट लेंस का इजाद किया है। इस लेंस में सोने की बहुत थोड़ी मात्रा इस्तेमाल की गई है। गोल्ड पेस्ट को लेंस की चारों ओर लगाया गया है जिससे यह चमकता है। हालांकि, इसके लिए आपको मोटी रकम चुकानी होगी. इन कॉन्टेक्ट लेंस की कीमत 11 हजार डॉलर ( करीब 8 लाख) तक है।
इसको लेकर डॉक्टर चंद्रशेखर छवन ने कहा कि इससे पहले दुनिया में कहीं भी गोल्ड कोटेड कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल या निर्माण नहीं किया गया है। इस कॉन्सेप्ट का पेटेंट उनके पास है। अपने इस आविष्कार को लेकर उन्होंने कहा कि हर भारतीय को गोल्ड बहुत पसंद है। सभी सामाजिक और शुभ काम में हम ज्वैलरी का इस्तेमाल करते हैं।