July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

अपनी अनोखी खूबसूरती लिए देश का पहला, जहां 115 नावों पर चलती हैं 280 दुकानें

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

वैसे तो काली कलकत्ता वाली के बारे में कौन नहीं जनता ? यहां की पूजा, खूबसूरत जगह अपने आप में अलग ही शान के लिए मशहूर है। लेकिन एक और स्थान भी है जिसे देखे बिना आप पछतायेंगे। सबसे रोचक है यहां फ्लोटिंग यानी पानी पर तैरता हुआ बाजार। यह भारत का इस तरह का पहला मार्केट है।

यहां 115 तैरती नावों पर चलती हैं 280 दुकानें हैं। कोलकाता के पाटुली में एक विशाल झील पर स्थित इस फ्लोटिंग मार्केट को बैंकॉक की तर्ज पर बनाया गया है। यहां प्रवेश नि:शुल्क है। फ्लोटिंग बाजार चार हिस्सों में हैं, जिसमें-सब्जी, मछली, मीट और किराने के सामान के लिए अलग-अलग भाग में दुकानें हैं।

इस बाजार में फल-सब्जी, मछली और फूलों से लेकर सबकुछ नावों पर बिकता है। यह पूरा मार्केट 500 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है। छुट्टियों के दिन यहां लोगों की काफी भीड़ जुटती है। खरीदारी से ज्यादा इस बाजार को देखने के लिए लोग आ रहे हैं।

 

Related Posts