हैरान कर देगा ये अजीब और बड़े-बड़े गोलों का राज!

कोलकाता टाइम्स :
साइबेरिया के उत्तरी-दक्षिण में स्थित गल्फ ऑफ ओबी में 18 किलोमीटर में फैले तट पर हजारों प्राकृतिक स्नोबॉल्स देखी गईं।
ऐसा माना जा रहा है कि किसी विशेष तरह की प्राकृतिक पर्यावरणीय क्रिया के तहत बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़ों से ये बर्फीले गोले बने हैं। इन स्नोबॉल्स के निर्माण में हवा और पानी का योगदान भी रहा है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव नाएदा के ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने इससे पहले तक ऐसा कभी नहीं देखा कि स्नोबॉल्स बने हों। आर्कटिक और अंटार्कटिक रिसर्च इंस्टीट्यूयूट के प्रेस सचिव सर्जई लिजेनकोव की मानें तो इनके निर्माण में स्लज आइस, स्लॉब आइस क्रिया जिम्मेदार है। हवा के प्रभाव में आने के बाद और उचित तापमान मिलते ही पानी से मिलकर ये गेंदनुमा बर्फ तट के किनारे जमा हो गई।’ Ura.ru वेबसाइट का दावा है कि ऐसा ही गल्फ ऑफ आईलैंड में दिसंबर 2014 में और मिशिगेन झील में दिसंबर 2015 में देखा जा चुका है।