इस ATM के मामले में पाकिस्तान ने भारत को भी पछाड़ा
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान के नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान ने 15,397 फीट की ऊंचाई पर एटीएम बनाया है। आपको बता दें कि खुंजराब दर्रा चीन-पाक सीमा पर स्थित काराकोरम पर्वतमाला में स्थित है। ऊंचाई पर होने की वजह से यहां बिजली की समस्या है, बावजूद इसके एटीएम ने जेनेरेटर की मदद से 24 घंटों चलने वाला एटीएम लगाया है।
बैंक ने कहा है कि कड़ाके की ठंड हो या फिर बारिश इस एटीएम को हमेशा चालू रखा जाएगा। आपको बता दें कि पूरे पाकिस्तान में इस बैंक के करीब 1000 एटीएम हैं। गौरतलब है कि खुंजराब दर्रे में एटीएम बनाकर पाकिस्तान ने भारत के यूनिनय बैंक ऑफ इंडिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यूबीआई ने साल 2007 में सिक्किम की कुपुप लेक में करीब 14,300 फीट की ऊंचाई पर अपने एटीएम की स्थापना की थी। जो दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम माना जाता था।