90 किलोमीटर जाने के बाद याद आयी ‘वहां पत्नी को भूला’!
कोलकाता टाइम्स :
ब्राजील में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ जो किया वो वाकई चौंकाने वाला था। हुआ यूं कि वह व्यक्ति अपनी पत्नी को पेट्रोल पंप पर ही भूलकर चला गया।
दरअसल वॉल्टर नाम का यह व्यक्ति अपनी पत्नी और 14 वर्षीय बेटे के साथ घूमने निकला था। वॉल्टर ने अपनी कार एक पेट्रोल पंप पर गैस भरवाने के लिए रोकी। इसी बीच वॉल्टर की पत्नी क्लाउडिया जो कार की पिछली सीट पर बैठी थी वॉशरूम चली गयी और वॉल्टर अपने बेटे के साथ गेम में मस्त हो गया। गैस भरवाने के बाद वॉल्टर ने कार स्टार्ट की और चला गया। उधर क्लाउडिया जब वॉशरूम से आयी तो वहां पर कार न देखकर वो हैरान हो गयी।
क्लाउडिया ने वॉल्टर को मोबाइल से फोन मिलाया लेकिन सिग्नल न होने की वजह से उसकी बात नही हो पायी। इसके बाद उसने स्थानीय पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस ने सारी चैक पोस्ट को आगाह किया और वॉल्टर को वापस भेजने का संदेश प्रसारित किया। पेट्रोल पंप से लगभग 90 किलोमीटर बाद जब वॉल्टर को पुलिस ने रोका तब उसे पत्नी की याद आयी ।