3 मिनिट में लाइव उपग्रह को मार भारत बनी चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति
कोलकाता टाइम्स :
भारत ने दुश्मन के उपग्रह को अंतरिक्ष में ही मार गिराने की क्षमता हासिल कर दुनिया की चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में बताया कि महज तीन मिनट में ‘मिशन शक्ति’ को अंजाम दिया गया और एक लाइव उपग्रह को अंतरिक्ष में ही मार गिराया गया। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत हमेशा से अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ के खिलाफ रहा है। मोदी ने बताया कि अब कुछ समय पहले अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर ‘लो अर्थ ऑर्बिट’ (पृथ्वी की निचली कक्षा) में एक सजीव उपग्रह को स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल यानी उपग्रह मारक प्रक्षेपास्त्र (एसैट) से सफलतापूर्वक मार गिराया गया। यह उपग्रह एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था। लो अर्थ ऑरबिट में भारत ने एक लाइव सेटेलाइट को मार गिराया। यह एक बड़ी सफलता है, जिससे पूरा देश गौरवान्वित हुआ है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया यह भारत की 130 करोड़ भारतियों की सबसे बड़ी सुरक्षा कदम।
पीएम ने सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर अचानक एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने किसी बड़े ऐलान के संकेत दिए। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर टेलिविजन पर लोगों की निगाहें टिक गईं। पीएम का ट्वीट आते ही अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म और टेलिविजन चैनलों को खंगालने में लोग मशगूल हो गए। इससे पहले 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने जब रात को आठ बजे नोटबंदी का ऐलान किया था। उस वक्त भी कुछ ऐसी ही बेसब्री देखने को मिली थी। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी (सीसीएस) की बैठक हुई।