November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

खाने का बिल देख रोने लगा 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
न दिनों सोशल मीडिया पर केरल के एक रेस्तरां की एक घटना जिसे ‘मानवता की कहानी’ भी कहा जा सकता है खूब वायरल हो रही है। राइट थिंकर्स नाम के एक ग्रुप ने इस घटना को मलयालम में लिख फेसबुक पर शेयर किया है। केरल के एक रेस्टोरेंट में जब एक शख्स ने दो गरीब बच्चों को भरपेट खाना खिलाने के बाद जब रेस्टोरेंट का बिल देखा तो उसके आंसू आ गये। आइये आपको बताते हैं कि अखिर क्या है ये पूरा मामला।

केरल के मल्लापुर में एक शख्स रात का खाना खाने एक रेस्टोरेंट में पहुंचा। जब उसे खाना परोसा गया तो उसने देखा कि रेस्टोरेंट के बाहर खड़े दो बच्चे लगातार उसकी प्लेट की तरफ देख रहे हैं। उसने हाथ के इशारे से उन दोनों बच्चों को अंदर बुला लिया।

उस शख्स ने उन्हें उनकी पसंद का भरपेट खाना खिलाया, दोनों बच्चे बिना इधर-उधर देखे जल्दी-जल्दी खाना खाने लगे जैसे की वह कई दिनों से भूखे हैं। उनके जाने के बाद उस शख्स ने भी खाना खाया।

खाना खाने के बाद जब शख्स ने बिल मांगा तो बिल देखते ही उसकी आंखों में आंसू आ गये। दरअसल इस खाने के लिए रेस्टोरेंट के मालिक ने कोई चार्ज नही लिया और बिल पर ये संदेश लिख दिया- ‘हमारे पास ऐसी मशीन नहीं है जो मानवता की कीमत आंक सके। आपका भला हो।’

Related Posts