कार्ड नहीं चेहरा देखते ही पैसे देती है एटीएम मशीन
कोलकाता टाइम्स :
एटीएम से पैसे निकालने के लिए आप भी अपना कार्ड स्वैप करते होंगे और पासवर्ड डालकर पैसे निकाल लेते होंगे। लेकिन एटीएम से संबंधित बढ़ते हुए क्राइम को देखते हुए अब चीन ने एक नया फार्मूला निकाला है।
उच्चतम तकनीक के इस नये फार्मूले के अनुसार अब एटीएम मशीन पैसे निकालने वाले व्यक्ति की चेहरा भी स्कैन करेगी। चेहरा स्कैन करने के बाद ग्राहक को फोन नंबर या पासवर्ड डालना होता है। इसके बाद ही मशीन आपको पैसे निकालकर देगी। इस मशीन से पैसे निकालने के लिए मात्र 42 सेकेंड का समय लगता है। यह अनोखी एटीएम मशीन चीन के तीन शहरों शेन्जेन, नानजिंग और किंगदाओ में लगाई चुकी है और जल्द ही यहां के अन्य शहरों में भी लग जायेगी।