इस गांव का नाम लेने से कतराते है गांववाले, वजह है ऐसी   – Hindi
May 9, 2025     Select Language
KT Popular Sponsored Content Hindi सफर

इस गांव का नाम लेने से कतराते है गांववाले, वजह है ऐसी  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 

किसी से परिचय होते समय आपका नाम, गांव या शहर का नाम पूछना स्वाभाविक है। लेकिन भारत में एक गांव ऐसा है जहां के निवासियों को गांव का नाम बताते हुए शर्म आती है।

जी हां, उत्तराखंड जनपद ऊधमसिंहनगर में एक गांव ऐसा ही है, जिसका नाम और पता बताने में गांव के स्थानीय लोगों को शर्म आती है।

अक्सर इस गांव के लोगों का गांव का नाम बताने पर मजाक भी उड़ाया जाता है। दरअसल इस गांव का नाम गांव-झगड़पुरी, पोस्ट ऑफिस-झगड़पुरी, तहसील-गदरपुर और जिला-ऊधमसिंह नगर…जी हां सुनने में ये आप को अजीब लग रहा होगा पर गदरपुर के झगड़पुरी गांव का ये ही पूरा पता है और इस गांव में 2000 लोग रहते हैं।

जब गांव के बेरोजगार युवा किसी फैक्ट्री में नौकरी मांगने जाते है तो उनके गांव के पते के आधार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। लिहाजा गांव के प्रधान और स्थानीय लोग अब राज्य और केंद्र सरकार से अपने गांव को नाम बदलने की मांग कर रहे हैं।

Related Posts