गोरा बच्चा जन्म लेते ही मार डालते हैं, ऐसी है वजह
कोलकाता टाइम्स :
माता-पिता का सपना होता है कि उनका होने वाला बच्चा सुंदर और पूर्णत: स्वस्थ हो। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां अगर किसी के घर गोरा बच्चा पैदा हो गया तो उसे मार दिया जाता है। अंडमान में जारवा जनजाति में लोग अपने ही बच्चों को मार रहे हैं। जारवा जाति के इस कृत्य से पुलिस भी परेशान हो चुकी है।
यहां अगर पैदा हुए बच्चे का रंग गोरा है तो उसे हीन दृष्टिï से देखा जाता है। मां को डर सताने लगता है कि कहीं इस समुदाय का कोई शख्स उसकी हत्या न कर दे। इस जनजाति में इस समुदाय से जुड़ी सभी महिलायें नवजात को अपना दूध पिलाती हैं। यहां मान्यता है कि ऐसा करने से समुदाय की शुद्धता और पवित्रता बनी रहती है।
अफ्रीका मूल के करीब 50 हजार साल पुराने इस जारवा समुदाय के लोगों का वर्ण बहुत काला होता है। इसलिये अगर किसी के घर अगर थोड़ा सा भी गोरा बच्चा पैदा हो गया तो उसे अन्य समुदाय का समझकर मार दिया जाता है और ये समुदाय ऐसे हत्यारों को कोई सजा भी नही देता।