January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

नोट इतने की आग लगा तमाशा देखते हैं ये बच्चे

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

क आदमी को कितना पैसा कमाना चाहिए? शायद आप में से कईयों का जवाब हो कि जितना वह कमा सके। तो हम आपसे पूछेंगे कि आदमी को पैसा कमाना ही क्यों चाहिए? अब आप कहेंगे कि क्या अटपटा सवाल है।

चीन के इन अमीरजादों के माता-पिता को भी यह सवाल अटपटा लगा होगा और वे इतना पैसा कमाते चले गए कि अब उनके बच्चे पैसों को आग लगा रहें हैं और उसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। यह चीन के दूसरी पीढ़ी के अमीरजादे हैं जिनके पास इतनी संपत्ति, इतना पैसा है कि वे नहीं जानते कि इन पैसों से क्या किया जाए। वे महंगी से महंगी कार चलाते हैं, नशे की हालत में सड़कों पर तेज दौड़ती करोड़ों की ये कारें एक्सीडेंट का शिकार हो जाती है लेकिन इन अमीरजादों के लिए इन कारों का चकनाचूर हो जाना ऐसा ही है जैसे किसी बच्चे का खिलौना टूट जाना।

वे नोटों की गड्डियों पर सोती हैं। महंगे-महंगे कुत्ते पालते हैं। इन कुत्तों को महंगे-महंगे एक्सेसरीज पहनाते हैं जिसमें एप्पल की घडिय़ा तक शामिल है। इन महाअमीर के बच्चों द्वारा पैसों के इस भौंडे प्रदर्शन के खिलाफ चीन की आम जनता में समय-समय पर आवाज उठती रही है। यही वजह है कि चीन के राष्ट्रपति जी जिनपिंग ने इन अमीर बच्चों को पैसे की कीमत समझाने के लिए कहा है। ऐसे 70 अरबपतियों के बच्चों को सामाजिक जिम्मेदारी समझाने के लिए सुधार गृहों में भेजा गया जहां उनसे देर रात तक पार्टी करते रहने के लिए 103 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। भरसक अरबों डॉलर के बैंक स्टेटमेंट का स्क्रीन शॉट लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के लिए जुर्माने की यह रकम बेहद मामूली लगे। लेकिन हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि इससे उन्हें पैसों की कीमत समझ आएगी।

Related Posts