September 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

जीभ में बने गड्ढे ने बयां किया कितना खतरनाक है एनर्जी ड्रिंक  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

नर्जी ड्रिंक्स सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है इसका अंदाजा आप  जुवान पर  गड्ढे से लगा सकते हैं। घटना ऑस्ट्रेलिया की है। यहां के डैन रॉयल्स नाम के एक युवक ने अपनी जीभ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है जीभ की स्थिति बहुत खराब है। जीभ के बीच-बीच में बड़े आकार के गड्ढे हो गए हैं। रॉयल्स ने बताया कि डॉक्टर्स का मानना है कि उसकी जीभ का ये हाल एनर्जी ड्रिंक्स पीने के चलते हुआ है। अब वो अपनी कहानी शेयर कर ऐसी ड्रिंक पीने वाले लोगों को अलर्ट कर रहा है।

डेली मेल की खबर के मुताबिक पेशे से टीचर डैन रॉयल्स ने पोस्ट में बताया कि वो दिन में रोजाना 5 से 6 एनर्जी ड्रिंक पीता था। जब जीभ की परत उतरना शुरू हुई और वो डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ड्रिंक्स के अंदर पाए जाने वाले केमिकल (एमिनो एसिट, बी विटामिन और हर्बल पदार्थ) ने उसकी जीभ का ये हाल किया. एक एनर्जी ड्रिंक के कैन में 58 ग्राम शूगर होती है।

Related Posts