यहां एक महिला के दो पति ही परंपरा !
कोलकाता टाइम्स :
भूटान में रहने वाली ब्रोक्पा जनजाति में अजब परंपरा निभायी जाती है। इस जनजाति में एक महिला एक ही समय में दो पुरुषों से शादी कर सकती है। कई बार दोनों पुरुष आपस में भाई होते हैं। तो कभी दो महिलाओं की शादी एक ही पुरुष से कर दी जाती है।
अगर आप भी ब्रोक्पा जनजाति को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको घंटों पहाड़ों की चढ़ाई करनी पड़ेगी। पहाड़ों पर बसे मेराक और साकतेन गांवों में ब्रोक्पा जनजाति रहती है।
इनके घरों में न तो बिजली की सुविधा है और न ही इनके पास मनोरंजन का कोई साधन है। अभी हाल ही में इन गांव को सड़कों द्वारा शहरों से जोडऩे का काम शुरु किया गया है। इससे हाल के दिनों में यहां रहने वाले कई लोगों ने शहरों का रुख भी किया है।