ऐसा चला भारतीय व्यंजन का जादू कि टिप में दिए 1 लाख
कोलकाता टाइम्स :
भारतीय व्यंजनों के स्वाद का जादू विदेशों में भी खूब चलता है। ब्रिटेन के नॉर्दर्न आयरलैंड में एक शख्स भारतीय खाने से इतना खुश हुआ कि उसने टिप 1 लाख रुपए दे दी।
ब्रिटेन के रहने वाले एक कारोबारी अपने पांच साथियों के साथ आयरलैंड स्थित इंडियन ट्री रेस्टोरेंट में खाना खाने गए। उन्होंने वहां तरह-तरह के भारतीय व्यंजन ऑर्डर किए। खाने का बिल 79.05 पौंड यानी करीब 6500 रुपए आए। उन्होंने बिल के साथ 1 पौंड टिप के तौर पर दिए। रेस्टोरेंट का मालिक इकुश ये देखकर चौंक गया। ब्रिट्रिश कारोबारी और उनके साथ रेस्टोरेंट के खाने से इतने खुश हुए कि उन्होंने खाने के बिल से कहीं अधिक करीब 1 लाख रुपए टिप दे दिए। इतना ही नहीं उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक लुना इकुश और शेफ बाबू के नाम पर मैसेज भी दिया और उनके शानदार खाने की तारीफ की। उन्होंने संदेश में लिखा कि हमारी ओर से छोटा सा तोहफा स्वीकार करें।
रेस्टोरेंट के चीफ शेफ बाबू के खाने की लोकप्रियता वहां दूर-दूर तक फैली है। रेस्टोरेंट मालिक के मुताबिक वो उन्हें मिली अब तक की सबसे बड़ी टिप है। उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने शेफ बाबू को दिया और कहा कि बाबू उनके रेस्टोरेंट की जान है। जिस कारोबारी ने उन्हें 1 लाख की टिप दी वो बाबू के खाने के शौकीन हैं। वो 2002 से बाबू के हाथ का खाना काने वहां आते हैं। जब भी वो रेस्टोरेंट आते हैं पहले फोन कर बाबू के बारे में पूछते हैं। वहीं आयरलैंड के रोग भी बाबू के खाने के दिवाने हैं। अगर बाबू कभी नौकरी बदलता है तो लोग रेस्टोरेंट बदल लेते हैं।