दो साल की बच्ची के कॉल पर तुरंत पहुंची पुलिस, वजह थी खास….
कोलकाता टाइम्स :
अमेरिका में पुलिस से मदद मांगने के लिये इमरजेंसी नंबर 911 पर लोग फोन कर देते हैं। हाल ही में एक दो साल की बच्ची ने पुलिस को फोन कर अपनी समस्या बताई और कमाल की बात तो ये कि बच्ची की समस्या सुन पुलिस तुरंत उसके पास पहुंची।
डेलीमेल के अनुसार इस दो साल की बच्ची की समस्या भी कुछ अनोखी थी। दरअसल इस बच्ची को अपनी ड्रेस पहनने में बहुत परेशानी हो रही थी। बच्ची के माता-पिता को नही पता था कि वो फोन करके पुलिस को बुला चुकी है। उस वक्त एक महिला पुलिस ऑफिसर भी बच्ची के घर केआस पास ही थी उसने तुरंत वहां जाकर बच्ची की मदद की।
जैसे ही बच्ची ने पुलिस को देखा उसने अपनी समस्या बतायी महिला ऑफिसर ने बच्ची को ड्रेस पहनाने में मदद की और उसे गले से लगा लिया। बच्ची की मां ने बताया कि उन्हें पता ही नही चला कि कब बच्ची ने पुलिस को फोन करके बुला लिया। महिला ऑफिसर ने बच्ची की इस बात पर खुशी जाहिर की, कि इस छोटी बच्ची को भी इमरजेंसी नंबर 911 डायल करने की जानकारी है।