January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

20 सालों से बारात का इंतजार कर रही बेबस सनौली 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

बिहार के भागलपुर में आज हर सुविधा है। पक्की सड़क, बिजली, अस्पताल सबकुछ। लेकिन इस भागलपुर से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर सनौली गांव आज भी हजारों साल पिछड़ा है। वजह है प्रसाशन की उदासी। उदासी का उदहारण इतनी दर्दनाक है की यह गांव पिछले 20 सालों से किसी बारात का इंतजार कर रही है। बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड का सनौली जो गांव है, जहां बीते 20 सालों से कोई बारात नहीं आई है। बता दें कि इस गांव में सड़क नहीं होने के कारण कोई भी अपनी बारात नहीं ला पाता है।  जानकारी के मुताबिक, इस ग्राम में जाने हेतु एक नदी पार करनी पड़ती है।

यहां 500 से ज्यादा लड़कियों की आयु शादी के लायक हो गई है, किन्तु कोई भी उनसे विवाह करना नहीं चाहता है। गांव के लोगों ने अपने पैसे जोड़कर बांस का चचरी ब्रिज तो तैयार किया है परन्तु उस पर से गुज़रना किसी खतरे से खाली नहीं है। खबरों के मुताबिक, इस ग्राम की लडकियां भी यहां रहना नहीं चाहती। वे भी यहां से बाहर अपना जीवनसाथी चाहती है किन्तु मजबरी में उन्हें यही जीवन बिताना पड़ रहा है। यहां के लोग काफी वर्षों से सुविधा का इंतज़ार कर रहे है किन्तु उन्हें सिर्फ मायूसी ही प्राप्त हो रही है।

Related Posts