मर्दाना कमजोरी की खास दवा है बरगद के पेड़ में
ये डेंटल, डायबिटीज, डायरिया, पॉलीयूरिया और पेशाब से जुड़ी समस्याओं को ठीक करता है। बरगद के पेड़ में स्वास्थय के साथ सौंदर्य लाभ भी छिपे होते है, आइए जानते है ये कौन-कौनसे मर्ज की दवा है।
दांतों के लिए: जिस दांत में कीड़ा लग गया हो वहां इसके दूध में रुई भिगोकर लगाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा। 10 ग्राम बरगद की छाल, कत्था और 2 ग्राम काली मिर्च बारीक पीसकर पाउडर बना लें, इसे मंजन की तरह यूज में लीजिए ये दांतों का हिलना, सड़न और बदबू दूर हो जाती है की समस्या दूर करता है। इसके दातून से पायरिया से भी बचा जा सकता है।
स्पर्म कांउट बढ़ाए : बरगद का दूध पुरूषों की शारीरिक कमजोरी को दूर करता है। आयुर्वेद की मानें तो जो लोग शारीरीक रूप से खुद को कमजोर महसूस करते हैं उन्हें बरगद के दूध का सेवन सुबह खाली पेट जरूर करना चाहिए। जानें क्या है इसके इस्तेमाल करने का पूरा तरीका।
कमर दर्द होता है कम : अगर आपको काफी समय से कमर दर्द की शिकायत है तो बरगद के दूध को कमर पर लेप के रूप में लगाना चाहिए। कमर दर्द में भी आराम मिलता है।