हमारे देश में एक स्कूल ऐसा भी है जहां पर सिर्फ जुड़वा बच्चे ही पढ़ते हैं। इस स्कूल में लगभग 1 हजार से ज्यादा बच्चे हैं जो जुड़वा हैं। ये स्कूल कहीं और नहीं बल्कि भारत में ही है। इस स्कूल का नाम कैम्फॉर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल है। ये आंध्र प्रदेश के चित्तूर में है। स्कूल में चार से लेकर सोहल साल तक के बच्चे हैं।
सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहां के टीचर भी कभी कभी बच्चों को पहचान नहीं पाते हैं। टीचर बच्चों की पहचान में ही गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं। स्कूल से जुड़े एक शख्स का कहना है कि इस बारे में कोई विचार नहीं किया था कि सिर्फ जुड़वा बच्चों को ही एडमिशन देंगे लेकिन धीरे-धीरे इसकी पहचान अपने आप ही बन गई।
हर साल इस स्कूल में जुड़वा बच्चों का प्रोग्राम आयोजित किया जाता है जिसमें उन्हें एक जैसे कपड़े पहनकर आना होता है।