पति का अनोखा फैसला : पत्नी की शादी प्रेमी से कराई और गिफ्ट में दिया जिगर का टुकड़ा
कोलकाता टाइम्स :
बिहार के भागलपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी किसी दूसरे युवक से करा दी। यही नहीं उस शख्स ने अपने ढाई साल का बच्चा भी अपनी पत्नी को उपहार के तौर पर सौंप दिया। इस शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।
मामला भागलपुर की खिरीबांध पंचायत के सालेपुर गांव का है। काजबली चक निवासी युवक की शादी करीब 4 साल हुई थी। शादी के बाद वह पत्नी के साथ यहां आकर रहने लगा। उसका एक ढाई साल का बेटा भी था। इसी दौरान किसी मामले में उस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल जाना पड़ा। इसी बीच उस शख्स की पत्नी के संबंध मकान मालिक के बेटे मोनू से हो गए। बात इतनी बढ़ी के दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए।
जब महिला का पति जेल से छूटकर वापस आया तो पत्नी की करतूत उसके सामने आ गई। फिर अचानक उसने ऐसा फैसला लिया कि सुनकर अन्य लोग हैरान हो गए. उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी मोनू के साथ कराने का मन बना लिया। फिर ग्राम पंचायत भवन में सरपंच पवन कुमार साह समेत कई लोगों की मौजूदगी में उसने दोनों की शादी करा दी।