July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

30 सालों तक की चोरी, फिर मांग रहा है माफी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सल मायने में अपनी गलती को सबके सामने स्वीकार करना ही दुनिया का सबसे मुश्किल काम है। पर इस गलती को कोई ऐसा आदमी स्वीकार करे, जो लगातार 30 सालों तक लोगों के घरों में चोरी करता रहा तो सबको आश्चर्य ही होगा। बेंगलुरु के रहने वाले बसवराज निंगप्पा बेलगज्जरी ने पहली बार 2010 में उस व्यक्ति से माफ़ी मांगी थी, जिसके घर में उन्होंने चोरी की थी।

बसवराज का कहना है कि “वो बुरे कामों को छोड़ना चाहते थे, 2010 की एक सुबह को वो एक घर के पास से गुज़रे, वो उस घर के अंदर गए और एक गिलास पानी मांगा। उन्होंने घर वालों को बताया कि मैं वो ही शख़्स जिसने 2005 में आपके घर से 1 किलो सोना चुराया था। इसके बाद उन्होंने उस जगह के बारे में भी बताया, जहां सोना था”।

अकेले बंगलुरू में 450 किलो मीटर की यात्रा कर चुके बसवराज के हाथों में एक बैनर होता है, जिस पर लिखा होता है कि “गरीबों के लिए घर, दलितों के लिए शिक्षा”।

बसवराज का कहना है कि अपनी जिंदगी में वो कई क्रिमिनलों और चोरों से मिल चुके हैं, जिनमें से अधिकत्तर गरीबी की वजह से मजबूर थे।

Related Posts