July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

करोड़ों में हो रही इस मछली की ‘उल्‍टी’ की तस्करी, इस्तेमाल जान उड़ जायेंगे होश

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

प सभी को जानकर हैरानी होगी कि इंसान की तस्करी के बाद अब व्हेल मछली की उल्टी की भी तस्करी की जा रही हैं। जी हां आपने सही पढ़ा हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस ने कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से  व्हेल मछली की उल्टी का एक पत्थर मिला है।

जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22 करोड़ है। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों तस्कर मछुआरे हैं और पानी के रास्ते ये तस्करी को अंजाम देते हैं।  पुलिस ने जब इन सभी को गिरफ्तार किया तो इनके पास  जंगली छिपकली की सूखी चमड़ी भी मिली जिसकी तस्करी का भी पर्दाफाश हुआ है।

यह पदार्थ सुगंधित होता है, जिसका इस्तेमाल महंगा इत्र, स्प्रे, दवाओं, सुगंधित तेल, लुब्रिकेंट्स आदि बनाने में होता है। इस पदार्थ का भोजन का स्वाद बढ़ाने के और कुछ देशों में इसे सेक्स पावर बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। मध्य युग के दौरान यूरोपीय लोग सिरदर्द, सर्दी, मिर्गी और अन्य बीमारियों के लिए दवा के रूप में एम्बरग्रीस का उपयोग करते थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी बहुत मांग है।

Related Posts