November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

जानवरों का खाना खाने वाले पिता की बेटी लायी भारत के लिए सोना

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

तर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली तमिलनाडु की एथलीट गोमती मारीमुथु कांटों भरा सफर तय करके इस मुकाम तक पहुंची हैं। तमिलनाडु के तिरूचिरापल्लि के नजदीक एक गांव में रहने वाली इस महिला खिलाड़ी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान इस सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया। उनके पिता का कुछ साल पहले ही निधन हो चुका है।

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर की सरप्राइज़ विजेता गोमती मारीमुथु ने बताया, ”चूंकि मैं स्पोर्ट्स में थी और हमारे पास एक एथलीट की डाइट को पूरा करने के लिए खाना नहीं था, इसलिए पिता मेरे लिए कुछ अलग खाना रख देते थे और खुद जानवरों के लिए रखा खाना खाते थे. मैं उस वक्त को कभी नहीं भूल सकती.” वह अपने पिता को याद करते हुए रोने लगीं. इस दौरान आंखों में आंसू लिए इस एथलीट ने कहा, “अगर आज मेरे पिता होते, तो मैं उन्हें भगवान की तरह मानती।” अपने दिवंगत पिता को एक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, चेन्नई लौटने के दौरान कठिनाइयों का वर्णन करते हुए बताया, “जब मैंने खेलने की शुरुआत की थी, तब मेरे पिता के पैर में बीमारी थी और वह चलने में असमर्थ थे। हमारे कस्बे से शहर तक जाने के लिए बस की सुविधा भी नहीं थी। अगर मैं सुबह 4 बजे उठती, तो ही शहर के लिए 4.30 बस पकड़ सकती थी। इसलिए मेरे पिता मुझे 4 पर उठाते थे। उस दौरान अगर मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं होती थी, तो पिता खुद मुझे उबला दूध और पानी जैसी चीजें दे देते थे।”

Related Posts