January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

दिल टुटा तो किसीने गर्लफ्रेंड को बनाया डायन तो किसीने डॉगी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :  

म उन लड़कियों की बात नहीं करने वाले हैं बल्कि उनके पार्टनर्स का जिक्र करेंगे जिन्होंने उनके चेहरे वाले टैटू का कमाल का बदलाव करवाया। दरअसल असली टैटू में बदलाव करने के बाद ये कुछ अलग और बेहतरीन बनकर सामने आए हैं, शायद पहली बार में ही इस तरह का डिजाइन बनाने के बारे में किसी ने सोचा ही नहीं होगा। तो चलिए आज देखते हैं ब्रेकअप के बाद कैसे लोगों ने अपनी एक्स की फोटो को फनी तरीके से चेंज किया।

इस आदमी ने अपने एक्स की टैटू की जगह पर फर वाले क्यूट डॉगी को चुना, जिसे सीने के पास इसने गुदवाया। देखा जाए तो ये उतना बुरा ऑप्शन भी नहीं है।

अपनी एक्स को बना दिया वॉरियर इस शख्स ने अपने एक्स के चेहरे वाले टैटू को बदलने के लिए प्राचीन समुराई वॉरियर को चुना है। इसे खतरनाक बनाने के पीछे आर्टिस्ट की मेहनत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
काश! ये तस्वीर वाली लड़की इस टैटू को देख पाती इस टैटू का अल्टरेशन काफी बढ़िया हुआ है। फिलहाल तो ये जानने की उत्सुकता है कि इस लड़की ने अपने चेहरे वाले टैटू का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर कैसे रिएक्ट किया होगा। उसका चेहरा पूरी तरह से राक्षसी की तरह बन गया है।

Related Posts