यहां छात्रों के पार्टी करने पर बरसते हैं 99 कोड़े

यह घटना कब की है यह साफ नहीं है। मिजान ऑनलाइन ने शहर के महाभियोजक इस्माइल नियाराकी के हवाले से बताया कि पकड़े गए सभी छात्रों को 99-99 कोड़ों की सजा सुनाई गई। सजा सुनाए जाने के तत्काल बाद धार्मिक पुलिस ने इसकी तामील कर दी। उन्होंने बताया कि कई छात्र-छात्राओं को अर्द्धनग्न अवस्था में पकड़ा गया था। कुछ ने शराब भी पी रखी थी और इनका व्यवहार आपत्तिजनक था।
इस्माइल ने बताया कि पकड़े जाने के 24 घंटे के भीतर ही इन युवाओं से पूछताछ, जांच, सुनवाई और सजा देने का काम पूरा हो गया। गौरतलब है कि ईरान में सख्त इस्लामी कानून लागू हैं। यहां महिला-पुरुषों के एक साथ नृत्य करने पर पाबंदी है। खासकर, यदि महिला ने इस्लामी पहनावा नहीं पहन रखा हो। शराब के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से पाबंदी है। इस्माइल ने इस तरह के आयोजनों की इजाजत देने वाले रेस्तरां पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है।