February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

यहां छात्रों के पार्टी करने पर बरसते हैं 99 कोड़े

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
क देश में तीस से ज्यादा छात्रों को पार्टी करने की सजा में 99 कोड़ों की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार स्नातक की पढ़ाई पूरी करने बाद छात्र-छात्राओं का एक समूह जश्न मनाने के उत्तरी इराक के काजविन में जमा हुआ था। इनलोगों को एक विला में पार्टी करते हुए पुलिस ने पकड़ा। इस देश का नाम है ईरान।

यह घटना कब की है यह साफ नहीं है। मिजान ऑनलाइन ने शहर के महाभियोजक इस्माइल नियाराकी के हवाले से बताया कि पकड़े गए सभी छात्रों को 99-99 कोड़ों की सजा सुनाई गई। सजा सुनाए जाने के तत्काल बाद धार्मिक पुलिस ने इसकी तामील कर दी। उन्होंने बताया कि कई छात्र-छात्राओं को अर्द्धनग्न अवस्था में पकड़ा गया था। कुछ ने शराब भी पी रखी थी और इनका व्यवहार आपत्तिजनक था।

इस्माइल ने बताया कि पकड़े जाने के 24 घंटे के भीतर ही इन युवाओं से पूछताछ, जांच, सुनवाई और सजा देने का काम पूरा हो गया। गौरतलब है कि ईरान में सख्त इस्लामी कानून लागू हैं। यहां महिला-पुरुषों के एक साथ नृत्य करने पर पाबंदी है। खासकर, यदि महिला ने इस्लामी पहनावा नहीं पहन रखा हो। शराब के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से पाबंदी है। इस्माइल ने इस तरह के आयोजनों की इजाजत देने वाले रेस्तरां पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Related Posts