OMG ! बच्चों के खिलौने से लूट लिया बैंक को
कोलकाता टाइम्स :
बैंक लूटने की खबरें आपने काफी सुनी होगी लेकिन इस खबर को पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। एक लूटेरे ने बैंक डकैती की योजना बनाई और अकेले बैंक लूटने पहुंच गया। लेकिन मजेदार बात तो यह है कि इस बैंक डकैत ने बच्चे के खेलने वाली बंदूक से बैंक लूटने का प्रयास किया। यानी जिस बंदूक को वह अपने साथ ले गया था वह महज एक खिलौना थी।
यह वीडियो मध्य चीन के हुबई स्थित एक बैंक का है। हालांकि डकैती के बाद बैंक डकैत को पांच मिनट के अंदर ही पकड़ लिया गया।
बैंक के सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज में यह शख्स बैंक में प्रवेश करता नजर आता है। वह काउंटर पर जाता है और बैंक क्लर्क और एक कस्टमर को बंदूक से धमकाता है।
यह घटना केवल दो मिनट तक हुई क्योंकि जैसे ही अलार्म बजा यह डकैत भाग खड़ा हुआ। उसे स्थानीय पुलिस अफसरों द्वारा बैंक से मात्र 500 मीटर दूरी पर ही पकड़ लिया गया। उसे पकड़ने के बाद पता चला कि जिस बंदूक से वह धमका रहा था वह केवल एक खिलौना थी।