July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

सिर्फ 132 करोड़ में दुनिया का सबसे महंगा नंबर प्लेट

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
क्या आप सोच सकते हैं कि किसी नंबर प्लेट की कीमत 132 करोंड रुपए हो। नहीं ना, लेकिन ये सच है। यूनाइटेड किंगडम में आधिकारिक रूप से ‘F1′ नंबर को बेचने के लिए पेश किया गया है जिसकी कीमत 132 करोड़ रुपए रखी गई है।
फॉर्मुला वन का छोटा नाम F1 होता है। यूनाइटेड किंगडम से लेकर दुनियाभर में इस नंबर को लेकर बहुत क्रेज है। 2008 में इससे पहले यह प्लेट 4 करोड़ रुपए में बिकी थी जो 1904 से ऐक्सेस सिटी काउंसिल के मालिक अफज़ल खान के पास थी। ऐक्सेस सिटी काउंसिल कारों को कस्टमाइज़ करने का काम करता है।
अगर ये नंबर बिक जाती है तो ये दुनिया की सबसे महंगे दाम पर बिकने वाली नंबरप्लेट हो जाएगी। अबतक यह रिकॉर्ड दुबई में बिकी डी5 प्लेट के नाम दर्ज है जो 67 करोड़ रुपए में बिकी थी और इसके खरीददार भारत के बलविंदर साहनी हैं।
वैसे भारत में कस्टमाइज़ नंबरप्लेट के लिए फिलहाल कोई प्रावधान नहीं है। भारत में कोई वीआईपी नंबर लेने के लिए आपको आरटीओ पर जाना पड़ता है। दुपहिया वाहनों के लिए आरटीओ में 5,000-50,000 रुपए के रेन्ज में नंबर उपलब्ध कराए जाते हैं, वहीं चार पहिया वाहनों के लिए ये रेन्ज 15,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक है।

Related Posts