देखा है कभी एलईडी बल्ब जैसे गुलाब !
कोलकाता टाइम्स :
आपने लाल, नीले, काले, पीले, गुलाबी हर तरह के गुलाब देखें होंगे पर क्या आप ने कभी एलइडी बल्ब की तरह चमकता हुआ गुलाब देखा है। अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए जनाब। हम आप को एक ऐसे बगीचे के बारे में बाताने जा रहे हैं जहां हजारों की संख्या में गुलबा लगे हैं और रात में वो चांद की तरह रौशनी देते हैं।
चीन के हुबेई प्रांत में एक बगीचा बनाया गया है जो गुलाब के फूलों का बना है। गुलाब के फूलों के बने इस बगीचे की खासियत यह है कि ये सभी एलईडी गुलाब के फूलों का बना हुआ है। यह गुलाब का फूल देखने में बेहद खूबसूरत है। हुबेई के इस बगीचे में 52000 एलईडी सफेद गुलाब लगाए गए हैं।
यह नया बगीचा बनाया गया है। जिससे हुबेई के कपल्स को रोमांस करने और साथ समय बिताने के लिए भी एक नई और बेहतरीन जगह मिल गई है। यह बगीचा देखने में बेहद खूबसूरत है। चीन ही नहीं पूरे विश्व में चीन की इस करामात की चर्चा हो रही है।
इससे पहले इस तरह का बगीचा सियोल और हॉन्गकॉन्ग में भी बन चुका है। जहां कप्लस जमकर रोमांस करते हुए नजर आ जाएंगे।