June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

इन्होने छक्का से धोया पिछले साल ना  बिकने की नाकामयाबी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल दिल्ली ने खुद को एक बेहतरीन टीम साबित किया। टीम ने शानदार वापसी कर प्लेऑफ में जगह भी बनाई और पहली बार प्लेऑफ मैच भी जीता। वहीं टीम में ईशांत शर्मा एक सरप्राइज पैकेज के तौर पर दिखाई दिए।

इस टूर्नामेंट से टीम ने कई विभागों ने जबर्दस्त सुधार किया। जिसमें गेंदबाजी सबसे उल्लेखनीय रही। दो मैच पहले टूर्नामेंट छोड़ कर गए कगीसो रबाडा फाइनल से पहले तक पर्पल कैप पर कब्जा जमाए बैठे हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा हैरान करने वाला प्रदर्शन ईशांत शर्मा का रहा। उन्होंने शानदार वापसी की और गेंद से तो जाते जाते बढ़िया प्रदर्शन किया ही, जाते जाते बल्ले से भी एक नया रिकॉर्ड बना डाला।

ईशांत का यह आईपीएल करियर का दूसरा छ्क्का था। इससे पहले उन्होंने 2009 में छक्का लगाया था। पिछले साल आईपीएल में नहीं बिक सके ईशांत को दिल्ली ने इस साल 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। ईशांत ने दिल्ली की इस खरीद को अपने प्रदर्शन से जायज ठहरा दिया।

Related Posts