January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

जानेंगे होटल में पानी पीने का हाल तो भूल जायेंगे पानी पीना 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ब आप एक फर्स्ट क्लास होटल के रूम में एंटर करते हैं तो आपको वहां पर रखा हुआ हर एक सामान साफ-सुथरा नजर आता है। रूम में रखे हुए कांच के गिलास भी चमचमाते रहते हैं, लेकिन, चमकदार दिखने वाले इन गिलासो की सच्चाई तो कुछ और ही बयां करती हैं।

हाल ही में एबीसी न्यूज ने 15 होटलों में एक सर्वें किया जिसमें वहां पर यूज होने वाले गिलासों की चौंकाने वाली बात सामने आई।

साफ-सफाई पर नहीं है ध्यान
हाल ही में 15 होटलों पर एक सर्वे किया गया जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि वहां का स्टाफ साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता हैं। 15 होटलों में से 11 होटलों में देखा गया की वहां का स्टाफ इस्तेमाल में आए हुए गिलास को दोबारा धोते तक नहीं हैं या फिर सिर्फ पानी से खंगाल देता है।

कई बार तो होटल वाले यूज किया हुआ गिलास ही दूसरे कस्टमर के कमरे में रख देते हैं और कहीं-कहीं तो गिलासो को बाथरूम में भी रखा देखा गया है। कोई सोच भी नहीं सकता पर कुछ इस तरह ही सफाई का ख्याल रख रहें है ये फर्स्ट क्लास होटल वाले।

नाम का खुलासा ना होने की शर्त पर इन होटलों के स्टाफ ने खुद इस बात को कबूल किया कि वो कई बार इस्तेमाल किए हुए गिलास ही कस्टमर को यूज करने के लिए दे देते हैं। यही नहीं इन लोगों ने ये भी बताया की यूज में आने वाले कंबलो को भी वो कभी-कभी ही धोते हैं।

अब होटलों की इस सच्चाई को सुनकर अब आप ही बताइए कि कितना भरोसा करेगें आप इनकी दिखने वाली साफ-सफाई पर?

Related Posts