June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

बिन व्याहें, बिन दुल्हन के सलमान बन रहे पिता ?     

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

लमान खान सेरोगेसी के जरिए पिता बनने की तैयारी करने वाले हैं। यह खबर पिछले दो दिनों से मीडिया में घूम रही है। हमने सलमान की टीम और उनके करीबियों से इस बारे में बात की। टीम ने साफ तौर पर कहा, ‘यह बड़ी पर्सनल बात है। उनकी कोर टीम को भी इस बारे में कोई खबर नहीं है। न कभी सेरोगेसी को लेकर कोई डिस्कशन हुआ है। सलमान वैसे भी मुंबई में हैं नहीं। सब उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद अगर वे परमिट करते हैं तो क्लैरिटी आएगी कि वे सरोगेसी प्लान कर रहे हैं या नहीं?

टीम के बाद हमने रिश्तेदारों से बात की। ज्यादातर ने कोट न किए जाने की शर्त पर कहा, ‘ पहले तो हमें सलमान की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने क्या फैसला लिया है, यह उन्हीं को पता होगा। वैसे भी यह खबर कहां से उड़ी है, वह भी पता करने वाली बात है। संभवत: किसी एक वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने कथित तौर पर सिर्फ इतना कहा था कि सेरोगेसी भी सक्षम विकल्प है। बस उस एक लाइन को लेकर कन्फर्म कर दिया गया कि वे सेरोगेसी प्लान कर रहे हैं। ऐसा है कि नहीं, वह सलमान ही कन्फर्म कर सकते हैं। उनके हवाले से ही बात आए तो बेहतर है। ’

बता दे इससे पहले करण जौहर, तुषार कपूर जैसे अनमैरिड सेलेब्स भी बन चुके सेरोगेसी से पिता बन चुके हैं।

Related Posts