कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान के रुपये ने भी घुटना टेका
कोलकाता टाइम्स :
बस अब यही कसर बची थी। पहले ही महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान की कमर अब रुपये ने तोड़ दी।दिनोंदिन कंगाल हो रहे पाकिस्तान में अब वहां की मुद्रा रुपया भी टूट रहा है। हालत यह है कि पाकिस्तानी रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के आगे घुटने टेकते हुए अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। पाकिस्तान सरकार की पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के साथ छह अरब डॉलर के राहत पैकेज पर शुरुआती सहमति बनी है।
गुरुवार की सुबह पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 147 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। इससे पहले रुपया इसी सप्ताह 141 प्रति डॉलर पर आया था। पिछले सप्ताह आईएमएफ के साथ शुरुआती करार में पाकिस्तान ने बाजार आधारित विनिमय दर का अनुपालन करने की सहमति दी थी। फिलहाल पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक विनिमय दरों को नियंत्रित करता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान पर आया यह संकट अभी टलने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में पाकिस्तानी रुपया और भी टूट सकता है।